मर्दानगी की प्रेरणा






 


पिछले 40-50 सालों में मर्दों की मर्दानगी 80% तक कम हो चुकी है। अब कुछ लोंगो को मर्दानगी का सिर्फ़ एक ही मतलब पता है, ख़ैर वो उनकी सोच है । 

ब्रह्मचर्य यूथ 

मर्दानगी का मतलब है पुरुषार्थ से, क्या हम एक पुरुष होने का पूरा हक़ अदा कर रहे हैं,

आज कल ज़्यादातर कमज़ोर मर्दों में कोई युद्ध की सोच नहीं, न जीत की, न ज़िम्मेदारी की, न भरोसा, न साथ , न प्यार, न परिवार, सब कुछ एकदम शून्य हो चुका है, उनके अंदर का पुरुष मर चुका है।

कुछ पुरुष महिलाओं की खूबसूरती के ग़ुलाम हैं, कुछ नशे के, कुछ मोटी थोन्द वाले खाने के,कुछ महिलाओं से भी ज़्यादा महिला बन चुके हैं।

बात आती है कि आज के मकड़जाल वाले समय में भी मर्दाना कैसे बना जाए-

उसके लिए अच्छी किताबें पढ़ो, वर्कआउट करो, गन्दा वीडियो मत देखो, कम से कम 8 घण्टे सोना, खुदपर काम करना, नेगेटिविटी से दूर रहना और सबसे जरूरी अपना मक़सद हमेशा याद रखें।

कठिनाई और संघर्ष का अनुभव करने से पुरुष ज़्यादा सुंदर हो जाते हैं।


Post अच्छी लगी हो तो शेयर करें

और भारत के युवाओ को सही राह पर लाने में हमारा सहयोग करें 🙏🙏🙏🚩🇮🇳

 

टिप्पणियाँ